ग्राम हकीमपुर काजी के प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेले का आयोजन।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) ग्राम हकीमपुर काजी के प्राथमिक विद्यालय में सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश बढ़ाने के लिए नामांकन मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर की रंग पुताई और सफाई कर विद्यालय को सजाकर सुंदर और आकर्षक बनाया गया तथा विद्यालय समिति को सक्रिय कर गांव के गणमान्य लोगों से संपर्क स्थापित कर मेले में आने निमंत्रण दिया।नामांकन मेले को प्रभावशाली भव्य और सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व जिला महामंत्री चौधरी विक्रम सिंह खोबे को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया। भाजपा नेता ने स्कूल प्रांगण में आयोजित नामांकन मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया और उपस्थित सभी लोगों से स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश कराने का आवाहन किया। तथा सरकार द्वारा स्कूलों में जो सुविधाएं और आधुनिक शिक्षा दी जा रही है उसके बारे में लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्व जिला महामंत्री चौधरी विक्रम सिंह खोबे, मुख्य अध्यापक प्रदीप कुमार, सहायक अध्यापक अमित कुमार, सहायक अध्यापिका अंशू रानी, सहायक अध्यापिका निशू रानी, शिक्षा मित्र बलराम सिंह, अध्यापिका गीता रानी, सहायिका विमला देवी, मुन्नी देवी, मुर्शिदा,रवि कुमार, जयपाल सिंह नरपतसिंह,नरपाल सिंह,सोनू कुमार, राजीव कुमार, विरेन्द्र सिंह आदि अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।