सिद्धबली बिहार में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) वंचित समाज के मार्गदर्शक, मसीहा ,समाज सुधारक क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई।सिद्धबली बिहार कालोनी में सहायक प्रोफेसर धनीराम के आवास पर हुए एक कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों और बाहर से आए अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति जन कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने किया, अतर सिंह रिटायर्ड सर्वे, राजू सिंह जी रिटायर्ड कानूनगो ने संयुक्त रूप से ज्योतिबा फुले जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की, विजय सिंह, ऋषि पाल डा. बलवंत सिंह सहित सभी निवासियों ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी रखी गई जिसमें सभी ने शिक्षा की महत्व और सामाजिक बुराइयों को लेकर चर्चा की और कहा कि किस प्रकार समाज को एक अच्छे मार्ग पर ले जाए कार्यक्रम में समिति के सचिव शेर सिंह रिटायर्ड दरोगा ने सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया । रामनाथ सिंह रिटायर्ड दरोगा, अशोक कुमार एसडीओ,परविंदर कुमार, निरंजन कुमार , पंकज कुमार ,मुन्ने सिंह, राजेश कुमार , पवन कुमार ,श्रीमती भावना रानी ,सुनीता आर्य , पूर्वा थामा, वृंदा थामा आदि ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।