ऋषिकेश । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान रोहित राजभर उम्र 23 वर्ष निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है।
बता दें कि मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक दोपहर के समय ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से एक ट्रक मुख्य मार्ग की ओर आ रहा था। इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक मुख्य मार्ग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, जिसे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हुई, लेकिन तब तक चालक ट्रक को लेकर भाग गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा की टीम ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पीछा कर ट्रक पकड़ लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक की पहचान कर रही है। जिससे ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।