उत्तर प्रदेशअपराध
जांच में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर शिक्षक निलंबित।
बिजनौर – चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए एक शिक्षक ने मेडिकल प्रमाण पत्र लगाया। प्रमाण पत्र गलत होने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से प्रस्तुत मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच कराई गई। जो जांच में फर्जी पाया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर के द्वारा प्रेषित आख्या के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए ब्लाॅक अल्हैपुर के शिक्षक दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। बीएसए ने बताया कि जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर फर्जी बताए। बीएसए ने बताया कि चुनाव ड्यूटी कटवाने को काफी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाए गए हैं। प्रशासन के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए लगे प्रमाण पत्रों की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।