धामपुर में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
बिजनौर – ( धामपुर) दिनांक 4 अप्रैल 2024 को बहुजन समाज पार्टी, विधानसभा क्षेत्र धामपुर में लोकसभा क्षेत्र 05 नगीना सुरक्षित के लिए मोहल्ला नेजे सराय धामपुर में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन श्री दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला अध्यक्ष बिजनौर, श्री राजेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, दीपक कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष, रोहतास कुमार पूर्व मंडल प्रभारी, ब्रह्मपाल सिंह सदस्य जिला कमेटी, राजवीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष, मोहम्मद अशरफ विधानसभा प्रभारी ,नोभार सिंह सेक्टर अध्यक्ष आदि ने सामूहिक रूप से फिता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। शेर सिंह संयोजक बीवीएफ, बंटी, दीपक दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट जी को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। तथा 6 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे दिन शनिवार को हिंदू इंटर कॉलेज नगीना के ग्राउंड में माननीय आकाश आनंद जी नेशनल कोऑर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी के ओजस्वी विचार सुनने के लिए भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आवाहन किया ।