जयंत चौधरी ने भाजपा नेता तिलकराज सैनी का मंच से बढ़ाया कद।

बिजनौर – ( चांदपुर ) भाजपा रालोद के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी ने जनसभा स्थल पर पहुंचे। जहां पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ तिलकराज सैनी को देखा तो उन्होंने मंच से ही इशारा करके उन्हें अपने पास बुला लिया और कहां है कि तुम्हें ही चंदन चौहान को चुनाव जीतने में अपनी बड़ी भूमिका अदा करनी है। उन्होंने नहटौर के ककराला निवासी भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिला तिलक राज सैनी को भीड के मध्य से मंच पर बुलाकर उनकी पीठ थपाई। इस तरह जयत चौधरी उनका कद बढ़ा गये। इस अवसर पर उनके साथ प्रभात यादव जिला मंत्री, सुरेश सैनी, महेश सैनी ,दीपक सैनी, ओमकार गुर्जर, शीशपाल बबलू कल्याण सैनी,सुखबीर सैनी धर्मेंद्र प्रजापति ,धर्मेंद्र यादव,उदित, नवनीत राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे l