बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मालन नदी के पास उस समय सनसनी फैल गई जब खाली प्लाट में एक युवती का शव पड़ा मिला। युवती की उम्र 17 से 18 वर्ष बताई गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि युवती का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को प्लाट में फेंका गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे स्थानीय अदब सिटी के सामने एक खाली प्लाट में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला। घटना की खबर सुनते ही आस-पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया जाता है कि युवती उम्र 17 से 18 वर्ष है तथा उसने लाल रंग की टी शर्ट व सफेद रंग की पेंट पहनी हुई है और उसका चेहरा भी बुरी तरह कुचला हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में लग गई है। समाचार लिखे जाने तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।