फीता काटकर पुस्तकालय परिवार को कंप्यूटर और प्रिंटर सौंपा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद) सरस्वती पुस्तकालय के अध्यक्ष उमापति गर्ग जी के समस्त गर्ग परिवार की ओर से जो पिछले दिनों स्वर्गीय विश्वपति गर्ग जी की स्मृति में एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर सरस्वती पुस्तकालय को देने की घोषणा की गई थी उसके लिए सरस्वती पुस्तकालय के तत्वाधान में पुस्तकालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर गर्ग परिवार की प्रभा गर्ग और मंजू गर्ग द्वारा फीता काटकर पुस्तकालय परिवार को सौंप कर शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में रमा जैन कन्या महाविद्यालय के निर्देशक के. सी. मठपाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षक मुकेश सिन्हा की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही । अध्यक्षता पुस्तकालय के कर्मठ अध्यक्ष उमापति गर्ग ने की। मंच पर पुस्तकालय के मंत्री विवेक अग्रवाल भी रहे । आयोजन का सुंदर संचालन वरिष्ठ कवि प्रदीप डेजी ने किया । गर्ग परिवार की ओर से प्रभात गर्ग, पुनीत, आशीष, सुनीत, विपुल और स्तुति विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष उमापति गर्ग के माध्यम से नौ विशेष संरक्षक पुस्तकालय परिवार में नये बनाए गए । उमापति गर्ग ने बताया कि कंप्यूटर और प्रिंटर के लिए जो केबिन बनेगा वह स्वर्गीय गीता गर्ग जी की स्मृति में गर्ग परिवार द्वारा बनवाया जाएगा । रामनाथ सिंह,जितेंद्र जैन, प्रदीप डेजी, अतुल माहेश्वरी, सुशील आर्य, अशोक अग्रवाल, विनोद मित्तल, जितेंद्र कक्कड़, अभिनव गुप्ता, पंकज अग्रवाल ने अपने-अपने संबोधन में गर्ग परिवार का धन्यवाद दिया । अंत में विवेक अग्रवाल, मुकेश सिन्हा और के.सी. मठपाल ने अपने-अपने संबोधन में गर्ग परिवार को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया । अध्यक्ष उमापति गर्ग ने अपने संबोधन में गर्ग परिवार की ओर से सबका धन्यवाद व्यक्त किया ।