
देहरादून। जीएमएस रोड पर हो रहे फुटपाथ का निर्माण सही ढंग से न होने के कारण उत्पन्न हुई विभिन्न व्यापारिक समस्याओं को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल के नेतृत्व में जीएमएस रोड व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक कैंट विधानसभा सविता कपूर से मिला तथा उनको अवगत कराया कि फुटपाथ निर्माण होने से जो खुदाई रोड पर हो रही है उससे व्यापारियों की गाड़ियां मजबूरी में रोड पर खड़ी हो रही है
जिनको यातायात विभाग बिना कोई पूर्व सूचना के उठाकर अपने साथ में अनावश्यक रूप से ले जाया जा रहा है व चालान के रूप में आर्थिक बोझ भी व्यापारियों पर पड़ रहा है। जिस पर विधायक जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि फुटपाथ निर्माण संबंधी संस्था से बात कर इन समस्याओं को सही कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में केसर सिंह रावत, अंकित अग्रवाल, धनराज छेत्री , रणजीत सेमवाल, चंद्रेश आहूजा, प्रतीक सिंह पुंडिर, रितेश, अनुराग शर्मा, विक्रम व वालिया आदि मौजूद रहे।