लोकसभा नगीना की चुनाव संचालन समिति की बैठक का आयोजन धामपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर किया गया।

बिजनौर – भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा नगीना की चुनाव संचालन समिति की बैठक का आयोजन धामपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर प्रभारी /विधान परिषद सदस्य /प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी रहे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतपाल सैनी.ने उपस्थित सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की और कहा कि नमो ऐप, मन की बात ,बूथ स्तर संचालन समितियां, पन्ना प्रमुखों की जानकारी प्राप्त की उन्होंने उपस्थित सभी को मिशन 2024 को सफल बनाने हेतु कमर कस लेने की बात कही और कहा कि पूर्ण मनोयोग से नगीना लोकसभा को जिताना है साथ ही उपस्थित सभी से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लोंगो को जागरूक करें प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच कर हमें संपर्क करना है साथ ही कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को अपनाते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी व एमएलसी गोपाल अंजान भुर्जी लोकसभा सह प्रभारी करुणेश गर्ग,लोकसभा संयोजक महेंद्र धनोरिया लोकसभा सहसंयोजक तपराज सिंह देशवाल ,नहटौर विधायक ओमकुमार ,मुकेंद्र त्यागी, नरेश भाटी, राजन टन्डन गोल्डी, फूल सिंह ,कुंवर कृष्ण बलदेव सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल,राकेश चौधरी,विक्रान्त चौधरी,भूपेंद्र सैनी, सोभित त्यागी,अनिता चौहान,रुस्तम यादव, मोनिका यादव,सुभम चौहान,अतुल मारवाड़ी,राजीव प्रजापति, अंकित चौधरी, ऐश्वर्य चौधरी,आशू अग्रवाल, धर्मेंद्र जोशी, अजीत अग्रवाल सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।