किसान आंदोलन के समर्थन भाकियू टिकैत के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला।
बिजनौर – संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन भाकियू टिकैत के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ बुधवार को शहर ट्रैक्टर मार्च निकाला। अनेक किसान ट्रैक्टरों के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचे और प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर किसान नेताओं ने एमएसपी पर कानून बनाकर लागू, कर्ज माफी करने की मांग की। संगठन की ओर से एसडीएम सदर को 15 सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को किसान गढ़ी नगीना चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर जुलूस के रूप में अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। किसान शास्त्री चौक, जजी चौक और नुमाइश ग्राउंड होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। आंदोलित किसानों ने वहां जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों का कर्ज माफ करने समेत 15 मांगों के निदान की जमकर वकालत की।