
गौचर / चमोली। युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन हुऐ भाला फेंक की प्रतियोगिता में देवाल विकासखंड का युवा दीपक कुमार ने प्रथम, जोशीमठ के आदर्श चंद्र ने द्वितीय तथा गैरसैंण के दिनेश सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट आदि द्वारा नगद राशि, मेडल व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।
गौचर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ के गोला फेंक की प्रतियोगिता में गैरसैंण के अमन रावत ने प्रथम, जोशीमठ के अभय ने द्वितीय व देवाल के देवेन्द्र कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में जोशीमठ का आयुष डिमरी ने प्रथम, दशोली के चन्दन सिंह ने द्वितीय तथा कर्णप्रयाग के प्रीतम चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में अमन कुमार नारायणबगड़ ने प्रथम, भारत भूषण गैरसैंण ने द्वितीय व मयंक दशोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 × 100 रिले रेस में कर्णप्रयाग का युवा आयुष, अभिलाश, आयुष व प्रवीण ने प्रथम, थराली के अभिषेक, करन, सागर, जतिन ने द्वितीय व दशोली ब्लाक के अभय, अमन, रितुल व आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल में कर्णप्रयाग का सिद्धार्थ ने प्रथम, दशोली के तेजस ने द्वितीय व देवाल के हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के युगल में कर्णप्रयाग के जयवर्द्धन व नितिश ने प्रथम स्थान, तेजस व कृष्णा ने द्वितीय तथा देवाल के रोहित व सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं को संचालित करने में युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त, राजदीप, सुनील कुमार, सुबोध कुमार, सुबोध चंद्र, आदर्श पन्त, खेल प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह फर्स्वाण, संदीप के अलावा शिक्षा विभाग के व्यायाम शिक्षक जयकृत रावत, कष्णा रावत, शशिभूषण नौटियाल, गौरव पुरोहित, बलदेव भंडारी, प्रदीप नेगी, जयवीर बिष्ट सतीश कुमार, विक्रम कठैत, अजय गुसाईं आदि शामिल हैं।