
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में बीते 12 नवंबर से कैद 7 राज्यों के 41 मजदूरों को एक-एक करके टनल से बाहर निकाल लिया गया है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। श्रमिकों को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाया जा रहा है। इससे पहले शाम साढ़े सात बजे के करीब पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हुआ। ये लाइफ लाइन पाइप है जिसके जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एक बार फिर रेस्क्यू साइट पर मौजूद हैं।