जवाली: पुलिस थाना जवाली के तहत 32 मील-रानीताल रोड पर नढोली में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा पेश आया है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रानीताल से 32 मील की ओर जा रही कार ने एक स्कूटी व दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार नाले में गिर गई। जोरदार टक्कर में एक स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल स्कूटी सवार को स्थानीय लोग शाहपुर अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अनिल (26) व मोहित (21) निवासी रैत के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नढोली में एक कार्यक्रम में आए हुए थे और रात को दुकान से सामान लेने जा रहे थे कि वापस में एक विपरीत दिशा से आती कार ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोटला की टीम मौका पर पहुंच गई। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।