
देहरादून। देहरादून के डालनवाला क्षेत्र के तहत मोहनी कट के पास रविवार को स्कूटी सवार दो युवतियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जहां स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी युवती घायल हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। अब डालनवाला थाना पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, डीएल रोड नियर मठ मंदिर निवासी हेमा (उम्र 30 वर्ष) अपने दोस्त ओल्ड सर्वे रोड की सपना (उम्र 22 वर्ष) के साथ मोहिनी कट के पास जा रही थी। तभी एक ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी सपना सड़क पर जा गिरी। जिससे सपना की मौके पर ही जान चली गई। जबकि, हेमा को हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हेमा को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।वहीं, सपना की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा। कोतवाली डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई। जहां ट्रक ड्राइवर स्कूटी को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था। घायल हेमा का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य है। घटनास्थल और आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द फरार ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।