खेरसॉन पर फिर से यूक्रेन का राज

माइकोलैव:रूस में व्लादिमीर पुतिन की सेना की ओर से खेरसॉन में घुटने टेकने के बाद अब एक बार फिर से इस शहर पर यूक्रेन का राज हो गया है। शनिवार को यूक्रेन की सेना खेरसॉन में प्रवेश कर गई है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद रूसी सेना ने प्रांतीय राजधानी खेरसॉन पर कब्जा कर लिया था। खेरसॉन से रूसी सैनिकों के जाने और यूक्रेनी सेना की वापसी के बाद शहर में लोगों को खुशियां मानते हुए भी देखा गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध की शुरुआत में ही रूसी सेना द्वारा कब्जा जमा ली गई बड़ी प्रांतीय राजधानी खेरसॉन में विशेष सैन्य इकाइयां दाखिल हो चुकी हैं। रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण इस शहर से अपने सैनिकों को वापस बुला लेने की प्रक्रिया पूरी होने के रूस के ऐलान के कुछ घंटों बाद एक वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अभी हमारे रक्षक शहर की बढ़ रहे हैं।