
मुंबई।मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह- इस तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 302 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है. श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंका की टीम उबर ही नहीं पाई. श्रीलंका की पूरी पूरी टीम 55 रन पर आउट हो गई. भारत इस मैच में बड़ी जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में दोबारा पहले पायदान पर आ गया है और भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बेहद खराब शुरुआत की. टीम ने सिर्फ 3 रनों पर 4 विकेट खो दिए. इसमें पहला पथुम निसांका के रूप में पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया और बाकी तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए.