हमास के बंकरों को कब्रिस्तान बना देंगे

युद्ध के बीच इजरायल की धमकी, जमीनी हमले की तैयारी
तेल अवीव। हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायल लगातार सख्त संदेश दे रहा है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर बमबारी कर रही है। साथ ही जमीनी आक्रमण के लिए सेना भी तैयार है। इस बीच, इजरायली विदेश मंत्री ने कहा है कि हमास द्वारा बनाए गए बंकरों को कब्रिस्तान बना देंगे। बता दें कि हमास के द्वारा किए गए हमलों के बाद से ही इजरायल लगातार कह रहा है कि हमास को मिट्टी में मिला देंगे। गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए इजरायल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हमास द्वारा जमीन के अंदर बनाए गए बंकरों को बताया जा रहा है। हालांकि, एयर स्ट्राइक में कई ध्वस्त भी हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जमीनी आक्रमण से पहले इजरायल की सेना बंकरों की खुफिया जानकारी इक-ा करने में जुटी है, जो कि अब अंतिम चरण में है। उधर, वेस्ट बैंक में इजरायली हमले के दौरान हमास के प्रवक्ता हसन यूसुफ गिरफ्तार कर लिया गया। इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने यह जानकारी दी। हमास की ओर से काम करने के संदेह में यूसुफ को गिरफ्तार किया गया। हमास आंदोलन के आधिकारिक प्रवक्ता और फिलिस्तीनी विधान परिषद का सदस्य है।