देहरादून: आर्यन स्कूल ने आज स्कूल परिसर में इंटर-हाउस हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता की मेजबानी करी। इस कार्यक्रम में छात्रों के सीनियर ग्रुप के लिए ‘आदर्श एवं नैतिकता के बिना जीवन कुछ नहीं’ और जूनियर ग्रुप के लिए ‘सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई क्या केवल सरकार की ही जिम्मेदारी है?’ जैसे विषयों के जरिये छात्रों की प्रतिभा और वाक्पटुता का प्रदर्शन देखा गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों – यजुर, अथर्व, ऋग और सामा – के कुल 16 प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर डीन ऑफ एडमिशन, प्रवीण कंबोज, निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें अथर्व हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिग हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंडिविजुअल केटेगरी में, सामा हाउस के युवान सहाय और यजुर हाउस की नंदिनी शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता की उपाधि से नवाज़ा गया।
दूसरी ओर, अथर्व हाउस की किंजल गोयल और सुप्रिया चंदेल ने सीनियर इंडिविजुअल केटेगरी में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब दिया किया। कार्यक्रम के समापन को चिह्नित करते हुए, निर्णायक द्वारा भागीदारी के प्रमाण पत्र, साथ ही विजेताओं को उपलब्धि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने प्रतियोगिता पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारे छात्र हमारी मातृभाषा की सुंदरता को अपनाते हैं और इस तरह के उत्साही कार्यक्रम में भाग लेते हैं। उनका जुनून, समर्पण और स्पष्ट अभिव्यक्ति वास्तव में आर्यन स्कूल के लोकाचार को दर्शाती है।”