भाजपा महिला मोर्चा ने किया “मेरी माटी मेरा देश” अभियान में सहयोग |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका रुस्तम यादव के नेतृत्व में नजीबाबाद के मोहल्ला न्यू लक्ष्मी नगर में स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर अमृत कलश में महिलाओं से पवित्र मिट्टी का संग्रह किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मोनिका रुस्तम यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है उन्होंने समस्त महिलाओं बहनों से आग्रह किया कि यह इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और हर घर से अमृत कलश में मिट्टी संग्रह कर दिल्ली भिजवाने में सहयोग करें इस अवसर पर चेयरपर्सन किसान सहकारी समिति सनोज देवी, रीना चौधरी, मंजू पाल, उजाला पटेल, कविता सिंह, तनिष्का सिंह, संयोगिता रानी, बेबी रानी, प्रिसी चौधरी, संजना रानी, आस्था ,शिवानी लाम्भा आदि ने सहयोग किया |