देहरादून। जनपद देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिरवाल गढ़ में महिला की हत्या के प्रकरण में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं और किसी भी वक्त रायपुर पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है। सूत्रों की माने तो पूरा प्रकरण त्रिकोणीय प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। मृतक महिला की भी शिनाख्त कर ली गई है और वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ मिला था। जिस पर थानाध्यक्ष रायपुर कुंडल लाल मय पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, तथा मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। मृतक महिला के माथे व सिर के पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया।
उधर घटना की सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने भी कल देहरादून घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इसके बाद रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर न केवल सफलतापूर्वक महिला की सिंह की बल्कि हत्यारे को भी चिन्हित कर लिया है बल्कि शीघ्र ही गिरफ्तारी की जा सकती हैं। युवती की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। वह काठमांडू, नेपाल की रहने वाली थी। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह यहां क्लेमेनटाउन में तैनात है। इससे पहले उसकी तैनाती सिलीगुड़ी में थी। मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली युवती सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। सैन्य अधिकारी की वहीं पर उससे मुलाकात हुई थी, बाद में दोनों के प्रेम संबंध बन गए। युवती सिलीगुड़ी से आरोपित अधिकारी को ढूंढने दून पहुंची थी। आरोपित अधिकारी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है।