देहरादून। चार दिन पहले हाथीबडकला क्षेत्र में रात्रि में तेज गति स्कार्पियों डिनर कर लौट रहे एक युवती व युवक को कुचल कर पलट गयी थी। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। पुलिस ने इस प्रकरण में चालक को गिरफ्तार कर मामले में धारा 304 की बढोतरी कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त क रात्रि में सवा ग्यारह बजे एक तेज गति से पौने बारह बजे एक स्कार्पियों संख्या यूके 07 एके 1690 जिसमें चार व्यक्ति सवार थे।
चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से कार को चलाकर सर्वे गेट के पास हाथी बडकला में एक पैदल चलती लड़की रोशनी बक्शी व उसके साथी आकाश को टक्कर मार दी। वाहन मौके पर कूडे के डिब्बे से टकराकर पलट गयी जिसमें स्कार्पियों चालक सहित चारों सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। लडकी रोशनी की हालत गम्भीर बनी हुई थी। पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए दून चिकित्सालय पहुंचाया। युवती के साथी आकाश को उसके पति किसी प्राईवेट अस्पताल में ले गये। जिसके बाद स्कार्पियों में सवार हर्ष गुप्ता पुत्र परमहंस निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला, चालक अनुराग यादव निवासी रायपुर, अक्षय सिंह पुत्र बालक राम निवासी चंद्ररोड व अभिषेक राजपूत का उपचार केरोनेशन अस्पताल में चला तथा चालक को दून चिकित्यालय रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान स्कार्पियों में सवार अभिषेक राजपूप पुत्र राकेश बाबूू निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आकाश के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आज सम्पर्क करने पर जांच अधिकारी संजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चालक अनुराग यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले में धारा 304 बढा दी गयी है।