बिजौरी मार्ग मैं हो रखे गहरे गड्ढे को भरवाए जाने की मांग की |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आरटीआई कार्यकर्ता संतोषी माता मंदिर से बिजौरी मार्ग मैं हो रखे गहरे गड्ढे को भरवाए जाने की मांग की है ।आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन और संबंधित विभाग को भेजी एक शिकायत में बताया कि नजीबाबाद मे संतोषी माता मंदिर से मालिनी नदी पर बने पुल से होते हुए बिजौरी बाली सड़क जोकि पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड…2 के अधीन आती है उक्त मार्ग में वर्षा के दौरान एक गहरा गड्ढा होने से जनमानस को आने जाने में बहुत परेशानी सामना करना पड़ रहा है और लोगों का जीवन भी असुरक्षित है इसके अलावा उक्त मार्ग पर कई शिक्षण संस्थाएं भी हैं जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए आते हैं और गहरा गड्ढा होने से कभी भी कोई घटना घट सकती है। उन्होंने शासन और प्रशासन से जल्द से जल्द संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की है ताकि उक्त गहरे गड्ढे को भरवारा जा सके तथा मानव का जीवन सुरक्षित हो सके।आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर इस संबंध में संबंध विभाग को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।