डॉक्टर राखी अग्रवाल ने फीता काटकर किया नेहा मेकअप स्टूडियो एंड सैलून का शुभारंभ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) नगर के सीकेआई चौक संगम पैलेस के निकट नेहा मेकअप स्टूडियो एंड सैलून का शुभारंभ नगर की समाजसेविका व सखी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डॉक्टर राखी अग्रवाल ने फीता काटकर किया। डॉक्टर राखी अग्रवाल ने मेकअप स्टूडियो की संचालिका नेहा राजपूत को बधाई देते हुए कहा कि महिलाए ब्यूटी के क्षेत्र में बहुत अधिक सफलता हासिल कर अपना नाम रोशन कर रही हैं। आज के इस युग मे ब्यूटी पार्लर, सैलून के क्षेत्र में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलने की संभावनाएं है। जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। वही मेकअप स्टूडियो की संचालिका नेहा राजपूत ने कहा कि भारतीय संस्कृति को ब्यूटी पार्लर के माध्यम से हम आगे बढ़ाएंगे, और श्रृंगार करते समय हर्बल उत्पादों का प्रयोग किया जाएगा ताकि स्वदेशी को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर तेजपाल सिंह, अश्वनी ठाकुर, विनय राजपूत, प्रतिभा राजपूत, शिवानी राजपूत, अंजना राजपूत, उमापति गर्ग, अनुज चौधरी, ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, अंकित शर्मा, दीपक, प्रताप राजपूत आदि मौजूद रहे।