राष्ट्रीयव्यापार

फ्लिपकार्ट ने “स्पॉयल” लॉन्च करने की घोषणा की- जेन ज़ी के लिए

नई दिल्ली। पूरे भारत के लाखों खरीदारों के लिए फैशन डेस्टिशन बन चुके फ्लिपकार्ट ने खास तौर पर जेन ज़ी के लोगों के लिए तैयार किए गए नए ऐप-इन-ऐप फैशन डेस्टिनेशन “स्पॉयल” लॉन्च करने की घोषणा की है। किफायती और ट्रेंड तय करने वाली स्टाइल पर ध्यान देते हुए वेस्टर्न वियर, ऐक्सेसरीज़ और फुटवियर समेत 40,000 से ज़्यादा प्रोडक्ट इस नए ऑन-ऐप इंटरफेस के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्पॉइल का उद्देश्य व्यक्तिगत स्टाइल को व्यक्त करने के तरीके में व्यापक बदलाव लाना है जहां अलग-अलग तरह की डिज़ाइन होंगी जिनमें स्टाइल और व्यक्तिगत अस्तित्व का खयाल रखा गया है।

दुनिया में ऑनलाइन खरीदारों के आधार के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। बेन एंड कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन में से एक खरीदार जेन ज़ी के हैं और ये खरीदार ऑनलाइन खरीदारी करते हुए ज़्यादातर मामलों में पहली कैटेगरी के तौर पर फैशन को ही चुनते हैं और वह भी शुरुआती कीमतों पर। मैकिंज़ी की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जेन ज़ी को भावनाएं व्यक्त करने वाले कपड़े पसंद आते हैं और वे किसी कपड़े में फिट होने के बजाय लोगों से अलग दिखना चाहते हैं और उनकी स्टाइल लगातार बदलती रहती है।

 

आज के समय में फ्लिपकार्ट फैशन के 25 फीसदी से ज़्यादा ग्राहक जेन ज़ी के हैं और इस सेगमेंट में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। जेन ज़ी को इंटरनेट के लिहाज़ से पहली पीढ़ी माना जाता है और जब बात उनकी फैशन से जुड़ी पसंद की आती है तो इस पर कई चीज़ों का असर पड़ता है – जैसे वैश्विक स्तर पर फैशन का परिदृश्य, ओटीटी कॉन्टेंट, उनके पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय पॉपस्टार और पॉप कल्चर के इवेंट। इसके साथ ही यह पीढ़ी कीमतों को लेकर भी बहुत सावधान रहती है और खरीदारी के उनके निर्णयों पर इसका काफी असर होता है। टैक्नोलॉजी और अनुभव ऐसे प्रमुख कारक हैं जिनके आधार पर जेन ज़ी का खरीदारी का अनुभव तय होता है। चूंकि फ्लिपकार्ट ग्राहकों को सबसे पहली प्राथमिकता देती है, ऐसे में फ्लिपकार्ट ने “स्पॉयल” को लॉन्च करते हुए इन सभी बातों को ध्यान में रखा है जो जेन ज़ी के लिए तैयार किया गया अलग तरह का ऑन-ऐप अनुभव है।

देश के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के लिए “मेक इन इंडिया” अभियान का समर्थन करना पहली प्राथमिकता रही है और स्पॉयल इसी दिशा में फ्लिपकार्ट की ओर से किया गया प्रयास है। बेहतरीन टैक्नोलॉजी का लाभ उठाकर फ्लिपकार्ट देश भर के विक्रेताओं को इस जेन ज़ी फैशन सेगमेंट में मौजूद संभावनाओं का लाभ उठाने की सुविधा देगी और इसमें “ट्रेंडस्पॉटिंग”, डिज़ाइन करने की सुविधा देना और विक्रेताओं के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी आधारित डैशबोर्ड शामिल है।

इस लॉन्च के बारे में संदीप कर्वा, वाइस प्रेसिडेंट – फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा, “स्पॉयल” के साथ हमारा मिशन जेन ज़ी की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करता है जो उनके आंतरिक आत्मविश्वास को महत्व देते हैं और खुद को अपनी स्टाइल के माध्यम से व्यक्त करते हैं। यह ऐसी पीढ़ी भी है जो बिना किसी पूर्वाग्रह के हर दिन पुराने समय से चली आ रही रुढ़ियों को खत्म करते जा रहे हैं। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति को सशक्त महसूस करने और स्टाइलिश बनने का हक है और इस नए लॉन्च का उद्देश्य यही करना है। मुकाबले में आगे रहने में मदद करने वाली टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम यह पक्का करेंगे कि जेन ज़ी के हर खरीदार के पास ऐसे विकल्प हों जो उनके लिए सबसे उपयुक्त हो। फ्लिपकार्ट में हम समझते हैं कि किफायती फैशन का मतलब गुणवत्ता और उत्पादन की नैतिक प्रक्रियाओं से समझौता करना नहीं है। विक्रेताओँ के ईकोसिस्टम को ऑन-स्पॉट ट्रेंड इनपुट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करके और समय से योजना बनाकर हमारी कोशिश सबसे स्टाइलिश गारमेंट तैयार करने की है जिसे टैक्नोलॉजी और डेटा से मिली जानकारी के दम पर संभव बनाया गया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:53