पौड़ी। कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सतपुली अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन साकिनखेत से मुंडनेश्वर की ओर आ रहा था। कल्जीखाल ब्लाक के मुंडनेश्वर-साकिनखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर झटकंडी के समीप एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। जिसके बाद तीन राजस्व क्षेत्रों के पट्टी पटवारी श्वेता, प्रवीन रावत व शुभम सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू कर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सतपुली के हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने 27 साल की साक्षी देवी पत्नी मधूसूदन निवासी भैड़गांव को मृत घोषित कर दिया, जबकि वाहन चालक कमलेश सिंह, अभिषेक सिंह ,नरेश लाल, अभिषेक सिंह, शीतल तथा डेढ़ माह की नवजात को उपचार के लिए भर्ती करवा दिया। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया शव का पीएम करने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
Related Articles
Check Also
Close