किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है सरकार – चौधरी ईशम सिंह
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) किसान सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में आयोजित किसान गोष्टी/ पाठशाला का शुभारंभ करते हुए उपस्थित किसानों से प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर किसान का जीवन स्तर ऊपर उठाने का कार्य कर रही है हम किसान भाइयों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए कृषि अधिकारी जॉनी कुमार एवं कुलदीप सिंह ने दो दिवसीय किसान गोष्टी को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने के टिप्स बताये किसान सम्मन निधि नहीं आने वाले किसानों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जिन किसानों की किसान सम्मन निधि अथवा सब्सिडी दवाइयां आदि पर छूट में समस्या आ रही थी उनका मौके पर ही निस्तारण किया किसान गोष्ठी में चौधरी ईशम सिंह, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, रणवीर सिंह, संजीव गुर्जर, मलखान सिंह, शमशाद अहमद, साबिर अली, ओमपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश सैनी, नरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, उषा देवी, शोभा रानी आदि बड़ी संख्या में ग्राम वासी किसान उपस्थित रहे सभी ने कृषि विभाग से आए अधिकारियों द्वारा दी गई कृषि योजनाओं की जानकारी प्राप्त की |