देहरादून। जिला होमगार्डस जनपद देहरादून की ग्रामीण कम्पनी सहसपुर के होमगार्ड् स्व० विकास पुंडीर पुत्र सुभाष पुंडीर की 11 जून को ड्यूटी से घर जाने के दौरान दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाने के उपरान्त एच०डी०एफ०सी० बैक द्वारा दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत बीमित धनराशि रू0 30,000,00 (तीस लाख) का चेक आज 07 अगस्त को मुन्नी देवी माता विकास पुंडीर को डॉ राहुल सचान, जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस देहरादून द्वारा प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र दत्त डंगवाल, जिला कमाण्डेन्ट के सहायक, अवैतनिक कंपनी कमांडर अरुण माथुर (सहसपुर कंपनी), अवैतनिक प्लाटून कमांडर सत्यपाल बिष्ट (सहसपुर कंपनी) तथा एच०डी०एफ०सी० बैक से क्लस्टर प्रमुख तनुज रमन, वेतन प्रमुख नवीन तिवारी, शाखा प्रबंधक रवि वी सिंह, सरकारी वेतन प्रबंधक शोभा राम कोटनाला तथा उक्त होमगार्ड्स के परिजन एवं कार्यालय कार्मिक उपस्थिति रहे।
Related Articles
Check Also
Close