देहरादून/ दरअसल, इन दिनों एमडीडीए कॉलोनी में मस्जिद का मामला गर्माया हुआ है और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा एम०डी०डी०ए० कालोनी, डालनवाला, देहरादून में मस्जिद निर्माण हेतु प्लॉट आवंटन करने के संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर और सोशल मीडिया में यह पत्र वायरल हो रहा है ।
वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि यह पत्र 2008-09 का प्रतीत होता है। उस वक्त वह राजपुर विधायक थे। लेकिन, जिस तरह का लैटर पैड है वह कभी उन्होंने प्रयोग ही नहीं किया। उस वक्त वह उत्तराखंड विधानसभा से जारी क्रमांक संख्या वाला लेटर पैड प्रयोग करते थे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपाध्यक्ष एमडीडीए को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। ताकि, इसे वायरल करने और बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।