देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार कहर बनकर बरस रही है। जहां टिहरी के मरोड़ा गांव में मकान क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चे दब गए तो वहीं सहस्त्रधारा में एक युवती बह गई। उधर, डाकपत्थर में एक नहर में बहे बच्चे का शव मिल गया है। वहीं, मालदेवता के इलाके में भारी जलभराव हुआ है। देहरादून जिला आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक, देहरादून के पिकनिक स्पॉट सहस्त्रधारा में एक युवती नदी में नहाते समय बह गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। युवती नदी की बहाव में बहकर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंच गई थी। जहां टीम ने युवती का बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया। युवती को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवती का नाम स्वाति जैन पुत्री पुनीत जैन (उम्र 20 वर्ष) है। जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।
Related Articles
Check Also
Close