उत्तराखंडअंतराष्ट्रियखेलदेश - विदेशदेहरादूनराज्यराष्ट्रीय
Golden Girl मानसी नेगी का चीन में बजा डंका
देहरादून । देशभर में ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मशहूर उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है। मानसी नेगी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी नेगी ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। मानसी नेगी की जीत पर उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मानसी नेगी के कोच और पौड़ी के प्रभारी खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी नेगी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। अनूप बिष्ट ने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई भी दी है।