उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

राजस्व वसूली को लेकर डीएम ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को राजस्व वसूली को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी संबंधित विभागों द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष की गई वसूली की जानकारी लेते हुए वसूली प्राप्ति में प्रगति लाते हुए बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा नशीले पदार्थों से संबंधित प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटाने तथा होर्डिंग्स को बिजली के पोल्स पर न लगाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी ईओ विशेषकर नगरपालिका टिहरी, चम्बा, मुनिकीरेती को हर साल डबल राजस्व प्राप्ति करने का प्रयास करने को कहा गया। विद्युत विभाग एवं जल संस्थान को विभागों की पुरानी देनदारी का विवरण उपलब्ध कराने, एएमए जिला पंचायत को रेट रिवाईज कर और बेहत्तर करने, सब रजिस्ट्रार वाणिज्य कर को कर चैरी रोकने हेतु निरीक्षण करने, खनन को रिवर ट्रेनिंग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली को लेकर हर माह बैठक आयोजित की जायेगी, सभी संबंधित अधिकारी अपने संसाधनों पर नये प्रोजेक्ट बनाये, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्वे कर राजस्व प्राप्ति में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

विद्युत विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष जुलाई तक 30 करोड़ तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष जुलाई तक 42 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिये कि बिजली चैरी की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल एसडीओ को सूचित करें। ईओ नगरपालिका मुनि की रेती ने बताया कि दुकान किराया, पार्किंग, भवन कर, तय बाजारी, कूड़ा कलेक्शन यूजर चार्जेज, रोड़ कटिंग, प्रॉपर्टी टैक्स, होडिंग्स आदि से गत वर्ष 04 करोड़ 09 लाख का राजस्व वसूला गया, जबकि वर्तमान वर्ष में राजस्व वसूली हेतु 06 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत वर्ष नगर पंचायत तपोवन द्वारा 17 लाख 31 हजार, नगर पंचायत घनसाली द्वारा 12 लाख 61 हजार, नगरपालिका टिहरी द्वारा 01 करोड़, नगरपालिका चम्बा द्वारा 35 लाख का राजस्व वसूला गया। ईओ नगर पंचायत घनसाली ने बताया कि हॉउस टैक्स के लिए बायलॉज बना लिया गया है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्ति हेतु 90 लाख का लक्ष्य तय किया गया है। इसी प्रकार पूर्ति, वाणिज्य कर, पर्यटन, वन, जल संस्थान, सिंचाई, जीएसटी, परिवहन, जिला पंचायत, खनन आदि विभागों द्वारा की गई राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गई। डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्र, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएसओ अरूण वर्मा, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई विद्युत अमित आनन्द सहित समस्त ईओ नगरपालिकाध्नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button