उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

धूमधाम से मनाया गया शौर्य दिवस, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। पाकिस्तान पर भारत विजय के उपलक्ष में मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस जनपदभर में शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर उल्का देवी मंदिर परिसर के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। जहां पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के कारगिल शहीद जोहार सिंह, किशन सिंह, गिरीश सिंह एवं कुण्डल सिंह बेलाल के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल एवं नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों द्वारा भी शहीदों के चित्र पर पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों की वीर नारियों लीला देवी पत्नी शहीद जोहार सिंह, तनुजा देवी पत्नी शहीद किशन सिंह, शांति सामंत पत्नी शहीद गिरीश सिंह एवं परिजन कूना देवी माता शहीद कुण्डल सिंह बेलाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं शौर्य दिवस के उपलक्ष में आयोजित खेल एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान भी प्रस्तुत किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कारगिल युद्ध के विजय संघर्ष के इतिहास को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा। उन्होंने बताया कि हमारे सैनिकों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कारगिल युद्ध को लड़ा तथा विजय हासिल की है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अनेक वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। हम अपने वीर शहीदों के बलिदान की बदौलत सुरक्षित है। उन्हीं की बदौलत हमारा लोकतंत्र सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन वीर शहीदों के आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा ही कार्य करता रहा है तथा आगे भी कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि जो वीर सैनिक युद्ध में शहीद हुए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में युद्ध पर विजय हासिल की। धन्य है वे माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीर जवानों को जन्म दिया। नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शहीद हमारी प्रेरणा है। इनकी शहादत को हमें याद रखना है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया सहित सैनिक संगठनों के पदाधिकारी व पूर्व सैनिक तथा गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button