- प्रदेश में आपदा जैसे हालात, 25 तक बारिश का येलो अलर्ट
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश कहर बनाकर टूटी। भारी बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। रुद्रप्रयाग में आपदा जैसे हालत हो गए है। भारी के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई हैं। अलकनंदा नदी 626 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 627 मीटर है। वहीं मंदाकिनी नदी 625 मीटर पर बह रही है, इसका खतरे का निशान 626 मीटर है। ये जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग की तरफ से दी गई है। पुलिस-प्रशासन और आपदा विभाग की तरफ से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि नदी-नालों के पास न जाए। भारी बारिश के दौरान घरों में या फिर सुरक्षित स्थानों पर ही रूके रहे। अनावश्यक पूरे से पहाड़ी इलाकों में सफर न करे। भारी बारिश के बाद प्रदेश के अन्य जिलों का हाल भी कुछ इस तरह का है।उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन की वजह से छटांगा के पास यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में यात्री बीच रास्तों में फंसे हुए है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन की तरफ से ये जानकारी दी गई है। वहीं, उत्तरकाशी जिले में पुरोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रतेड़ी गांव के ऊपर देर रात बादल फट गया था, जिससे इलाके में भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि इस आपदा में एक कार, बाइक और तीन पुलिया बह गई है। एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम रेस्क्यू कार्यों में लगी हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का आशंका है।