आगामी 10 सितंबर को होगा उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का शपथ ग्रहण समारोह |

बिजनौर – उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स जनपद बिजनौर इकाई की एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के संरक्षक ज्योति लाल शर्मा के कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में आगामी 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के स्थापना वर्ष के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह एवं नवगठित जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जनपद बिजनौर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। तथा संगठन का विस्तार करते हुए संगठन को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जनपद बिजनौर के कई बुजुर्ग पत्रकारों एवं कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जिला अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव रामनाथ सिंह के संचालन में संपन्न बैठक में सर्वश्री ज्योति लाल शर्मा (संरक्षक. उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ) मुकुल पाल (जिला कोषाध्यक्ष) उज्जवल शर्मा, बाबूराम आर्य, संदीप त्यागी, हरिराज सिंह, नरेंद्र सिंह, वासुदेव पाल, रविंदर पाल आर्य, दीपक कुमार, मोहम्मद लतीफ आदि ने भाग लिया।