देहरादून/ कैंट विधायक सविता कपूर ने कांवली, शास्त्री नगर, लक्ष्मण चौक, अनुराग चौक बरसात प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण करते हुए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर समाधान हेतु निर्देशित किया ।
सविता कपूर ने कहा कि कांवली में एशियन स्कूल की सुरक्षा दीवार गिरने से आवाजाही अवरुद्ध हुई है । अनुराग चौक पर नगर निगम के भूखंड पर सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए है |सुरक्षा दीवार न होने से हिल व्यू कॉलोनी एवम शास्त्री नगर में बाढ़ जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गयी है । एम डी डी ए कॉलोनी लक्ष्मण चौक में नाली चौक होने से सभी घरों में जल भराव हुआ है ।