देहरादून: बता दें कि विगत–दिनों से हो रही बारिश से आमजन का जीवन बदहाल हो गया है। वही, कई लोगो के घरों में पानी भरने जैसी समस्या देखने को मिल रही है । 21 कैंट विधानसभा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में भी बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए है । ऐसे में क्षेत्रवासियों के घरों में पानी जाने से हो रही परेशानी को देखते हुए रीमा देवी, मंडल मंत्री प्रेमनगर कांवली से मिली सूचना पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने तत्काल स्थानीय भाजपा पदाधिकारी को लेकर मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया एवं स्थानीय पार्षदगणों में मीरा कठैत एवं पूर्व पार्षद ओमेंद्र सिंह भाटी से समस्या का स्थायी समाधान करने का आग्रह किया और अपने स्तर से यथा संभव सहायता का आस्वासन दिया ।
महानगर अध्यक्ष ने जगह जगह हो रही ऐसी स्थितियों को देखते हुए समस्त महानगर पदाधिकारी कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया कि सभी पदाधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में जहां पर भी किसी प्रकार की आम जनमानस को बरसात के कारण कोई भी समस्या हो रही हो वहां पर आप अपने तरफ से यथाशक्ति सहयोग करे ।
इस दौरान महानगर संयोजक सोशल मीडिया आशीष शर्मा, सह संयोजक सोशल मीडिया रंजीत सेमवाल, मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष शिशिर कांत त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष राहुल चौहान, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदय राम, संदीप कठैत आदि की उपस्थिति रही ।