उत्तर प्रदेशदुर्घटना

महिला पर किया गुलदार ने हमला |

बिजनौर – ( नगीना ) विधानसभा क्षेत्र नगीना के ग्राम मखवाड़ा में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई|| इसकी सूचना (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी को मिलने पर उन्होंने उस महिला के परिवार के साथ अपना दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने उस महिला के परिवार वालों को शांतना दी की भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व पीड़ित परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ||(पूर्व मंत्री) विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी ने डी०एफ०ओ० बिजनौर अधिकारी से बात की || डी०एफ०ओ० बिजनौर से बात के उपरांत उन्होंने बताया कि गुलदार को पकड़े जाने हेतु पिंजरो की व्यवस्था एवं कैमरे की व्यवस्था अभी कर दी जाएगी और मरने वाली महिला के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी||(पूर्व मंत्री) विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी ने सभी ग्राम वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की|| (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी ने सभी ग्राम वासियों से बताया कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, तथा विमुक्त जातियों की बनी उपसमिति की जांच समिति के संदर्भ में जनपद मऊ में होने की वजह से उन्होंने फोन पर अधिकारियों से बात की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button