उत्तराखंड

विकास भवन सभागार में जनपद हरिद्वार में विभागीय कार्यों की समीक्षा

हरिद्वार। डॉ0 पंकज पाण्डेय सचिव लोक निर्माण, औद्योगिक विकास(खनन) एवं आयुष उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जनपद हरिद्वार में विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा फ्लैगशिप कार्यक्रम-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सचिव डॉ0 पंकज पाण्डेय ने एक-एक करके प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम्य विकास योजना, कौशल विकास योजना, शहरी आजीविका मिशन, ग्रामीण आजीविका मिशन, पोषण योजना, प्रधान मंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, मनरेगा, हाल्टिकल्चर मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सौर ऊर्जा योजना के अन्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों तथा उसके सापेक्ष क्या उपलब्धि रही आदि की गहन समी़क्षा की।

बैठक में शहरी आजीविका मिशन के अधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत 15 स्वयं सहायता समूह बन गये हैं, जिनमें से नौ का खाता खोल दिया गया है। इस पर सचिव ने निर्देश दिये कि जितने भी स्वयं सहायता समूह बने हैं, उन सबका यथाशीघ्र खाता खुलवाना सुनिश्चित करें तथा स्वयं सहायता समूहों को जहां पर जिस तरह की सहायता की आवश्कता हो, उनकी हर सम्भव मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोग स्वयं सहायता समूहों से जुड़ें। जल जीवन मिशन की प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत प्रारम्भ में रोड की कटिंग, टंकी के निर्माण के लिये स्थान की उपलब्धता आदि की समस्या आ रही थी, जिसे सभी विभागों द्वारा आपसी तालमेल स्थापित कर समाधान निकाल लिया है।

कौशल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सबको हुनर सबको काम उद्देश्य के तहत विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा हैै तथा विभिन्न निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आमंत्रित कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। पोषण योजना के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत गेहूं, फोर्टिफाइड चावल आदि का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि इसके अन्तर्गत नये नियमों के तहत किसानों को केवाईसी कराना अनिवार्य है तभी धनराशि खाते में पहुंचेगी। इस पर सचिव ने निर्देश दिये कि इस कार्य को अभियान चलाकर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मनरेगा के माध्यम से कौन-कौन से कार्य संचालित किये जा रहे हैं, के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि इसके तहत प्लांटेशन आदि का कार्य किया जा रहा है। इस पर सचिव ने कहा कि इसके लिये समयबद्ध तरीके से योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। क्योंकि जिस पौंधे का रोपण अगर जुलाई में होना है, तो उसे उसी समय लगाना पड़ेगा, नहीं तो उसका फायदा नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मिशन से सम्बन्धित जितनी भी योजनायें हैं, उनका कार्य मिशन मोड में ही होना चाहिये तभी उसका पूरा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में पूंजी लगाई जा रही है, उसी अनुपात में रोजगार का सृजन भी होना चाहिये। स्वास्थ्य की चर्चा करते हुये सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।

डॉ0 पंकज पाण्डेय ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित करते हुये सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं, उन पर फोकस करने के सााथ-साथ, उससे इतर हटकर भी इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को कैसे लाभ दिलाया जा सकता है, के सम्बन्ध में सोचते हुये, उसे कार्य रूप देना सुनिश्चित करें।

इसके पूर्व डॉ0 पंकज पाण्डेय सचिव लोक निर्माण, औद्योगिक विकास(खनन) एवं आयुष उत्तराखण्ड शासन ने डामकोठी में नेशनल हाईवे एवं लोक निर्माण विभाग की अलग से समीक्षा बैठक की एवं एनएच का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निदेश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, निदेशक जिला विकास अभिकरण श्री के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button