देहरादून। बाबा के संपर्क में आने पर तमिलनाडु घूमने गए विकासखंड नौगांव के कंडाऊं गांव के एक युवक पर एसिड डालने की घटना सामने आई है। जिससे वह करीब चालीस प्रतिशत झुलस गया है। युवक का तमिलनाडु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन वहां संपर्क कर रहे हैं, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने राजस्व चैकी नौगांव में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, रीतेश सेमवाल (20 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद सोशल मीडिया के माध्यम से किसी बाबा के संपर्क में आया था और इस माह की पांच तारीख को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। कुछ दिन पहले उसने परिजनों को फोन कर तमिलनाडु में किसी बाबा के आश्रम में सही सलामत होने की बात कही थी। सोमवार को घटना की सूचना मिलने पर परिजन हतप्रभ हैं। रितेश के पिता राम प्रसाद की तहरीर पर राजस्व चैकी नौगांव में अज्ञात के खिलाफ धारा 326 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।