देहरादून/ 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित, 9 वर्ष मोदी सरकार के पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को कैंट विधानसभा में विधायक सविता कपूर की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ |
इस अवसर पर कैंट विधायक कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पिछले 9 वर्षो में हमने उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जन धन जैसी सैकड़ो जनकल्याण कारी योजनाएं देखी और आज ऐसी योजनाओं का फायदा सीधे गरीब तक पहुँच रहा है । हमारे बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित है, इनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड राज्य को एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य योजना अटल आयुष्मान योजना का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को मिला ।
मुख्यवक्ता के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल विकास और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है | पिछले 70 सालों में हमने देश मे इतनी मजबूत सरकार नही देखी । 2014 में जब, जन धन योजना आयी तो किसी ने कल्पना भी नही की थी कि 50 करोड़ लोगों को सीधा इसका फायदा मिलेगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा इस कार्यकाल में हमने कोरोना जैसी महामारी को देखा लेकिन जिस प्रकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने उसका सामना किया और एक विश्व शक्ति के रूप में उभरकर हमने विश्व के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई और आज देश मे कुछ ही ऐसे लोग होंगे जिनको वैक्सीन की दोनों डोस न लगी हो। हमने गलवान में भारत के नए रूप को देखा, भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है |
मौके पर टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुण्डीर, अनिल गोयल, सुमित पांडेय, अंजू बिष्ट, सुरेन्द्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, गोविंद मोहन, पार्षद समिधा गुरुंग, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, अंकित अग्रवाल, मीरा कठैत, ओमेंद्र भाटी, रजनी देवी, अर्चना पुण्डीर, मीनाक्षी मौर्य आदि की उपस्थिति ।