अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर मीटिंग की |

बिजनौर – ( किरतपुर ) अपने कैंप कार्यालय किरतपुर में अधिशासी अभियंता किरतपुर, एस डी ओ क्षेत्र किरतपुर, जेई किरतपुर आदि विद्युत वितरण खंड किरतपुर के अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर मीटिंग ली जिसमें पूर्व मंत्री विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र नगीना के कस्बा किरतपुर के लिए पोल (खंम्भे) तथा नंगे तारों की जगह ए०वी०सी० केबल की योजना स्वीकृत कराई थी उसका कार्य शीघ्र करने का आदेश दिया जिसके सापेक्ष में अधिकारियों ने बताया की कस्बा किरतपुर के सभी मोहल्लों का सर्वे लगभग 80% सर्वे हो चुका है 4 से 5 दिन में इनका पूर्ण सर्वे कर लिया जाएगा एवं जल्द ही कस्बा किरतपुर के नंगे तारों की जगह ए०वी०सी० केबल और जहां जहां पर पोल (खंम्भे) नहीं है तो खंम्भे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा||इसके अतिरिक्त (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना माननीय मनोज पारस जी ने कस्बा किरतपुर के सभी मोहल्लों के नवनिर्वाचित नगर पालिका के सभासद एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुलाकर उनके मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांव में सर्वे होने की भी जानकारी प्राप्त की और उन्हें बताया कि जल्द ही आपके मोहल्ले एवं गांव में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा|