बिजनौर – ( मंडावर) प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मंडावर के द्वारिका पुरी में शराबी पति विजेंद्र ने अपनी पत्नी नीलम को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया |गांव वालों का कहना है कि बिजेंदर शराब पीने का आदी था | जब वह रात को आया तो पत्नी ने शराब पीकर आने पर काफी आपत्ति जताई |और कुछ कक्त दोनों में काफ़ी कहासूनी हो गई जिसके फल स्वरूप पति विजेंद्र ने पास में रखें फरसे से पत्नी नीलम पर कई बार वार किये |जिसमें नीलम की गर्दन और हाथ आदि पर काफ़ी चोट आई | जैसे ही चीखने – चिलाने की आवाज़ पास रह रहे लोगो ने सुनी वह वहा पहुंचे और उन्हेंने पाया कि नीलम बेहोसी की हालत में ज़मीन पर पड़ी है | जल्द ही इसकी सुचना पुलिस को दी गई मौके पर मंडावर पुलिस पहुंची और मृतक नीलम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में भेज दिया | शराबी पति मौके से फरार हो गया है | पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है |