भीषण अग्निकांड में 8 वर्षीय बच्ची की जलकर मौत, 9 लोग लापता

अर्की। जिला सोलन के अर्की में भीषण अग्निकांड की घटना पेश आई है। यहां अर्की बाजार में देर रात आग लगने से कपड़ों की दो दुकानें, एक जूते की दुकान, एक करियाना स्टोर और एक घड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग से प्रभावित यह इमारत पूरी तरह लकड़ी की बनी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। इमारत की ऊपरी मंजिल पर दो नेपाली और एक बिहारी परिवार निवास कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में बिहारी परिवार की एक आठ वर्षीय बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, नेपाली परिवारों के कुल नौ लोग, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं, अभी तक लापता बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसडीआरएफ के जवानों ने भी मौके पर मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य चलाया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।



