
देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार को सुबह 7:00 शहर में राउंड लगाते समय पाया गया कि एक ट्रक जिसमें मुर्गियों को ले जाया जा रहा था का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उसमें मृत मुर्गी भी ट्रक में मौजूद थी। ट्रक रोकने का इशारा किया गया परंतु ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश की तथा परेड ग्राउंड में नो एंट्री की साइड मोड कर भाग निकला जिसका पीछा करने पर रायपुर रोड स्थित चुनभट्टा पर ट्रक को इंटरसेप्ट कर रोका गया तथा मौके पर उसका चालान किया गया तथा करीब 65 मृत मुर्गी ट्रक में से हटाकर उन्हें नियम अनुसार डिस्पोज किया गया। टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्थानीय इंस्पेक्टर भूपेन पवार सुपरवाइजर तेजपाल उपस्थित रहे।



