जलगांव । उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। पचोरा स्टेशन के पास यह घटना हुई, जहां शाम 5 बजे के आसपास ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी थी, जिसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई।
चेन पुलिंग के बाद पटरी पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया। इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बीच डरकर यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी। इसके बाद दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। बताया जाता है कि पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 से ज्यादा यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। वहीं कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।