उत्तर प्रदेशदुर्घटना
59 वर्षीय रामावतार सैनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

बिजनौर – ( धामपुर ) रामावतार सैनी की पत्नी पूनम ने बताया कि वह पिछले काफी समय बीमार चल रहे थे। उनका उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पताल में कराया जा रहा था। उपचार के दौरान रामावतार सैनी की मौत हो गई। मृतक रामावतार सैनी ने दो शादी की थी। पहली पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। जिसके एक बेटा नीशू है। बाद में उन्होंने पूनम से शादी की। उससे दो बच्चे है। पूनम के अनुसार नीशू अपने पिता से काफी लंबे समय से अलग रह रहा है। अब नीशू ने पुलिस में तहरीर देते हुए पिता की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने रामावतार सैनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। इसके बाद पुलिस की ओर से विधिक कार्रवाई की जाएगी।