उत्तराखंडदेहरादून

चमोली स्कूल परिसर में घुसा जंगली भालू, छात्र पर हमला, इलाके में दहशत

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जनपद चमोली के पोखरी विकास खंड में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिशंकर परिसर में अचानक एक जंगली भालू घुस आया। भालू के हमले में एक छात्र घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार भालू विद्यालय भवन के भीतर तक पहुंच गया और कक्षा के दरवाजे के पास आ गया। खतरे को भांपते हुए कक्षा में मौजूद छात्रों ने तुरंत दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान भालू ने छात्र अरब पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए पास की झाड़ियों की ओर ले गया।
छात्र की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद दो छात्र, एक छात्रा और एक शिक्षक ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और झाड़ियों की ओर दौड़े। शोरगुल से घबराकर भालू छात्र को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद घायल छात्र को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। विद्यालय के अध्यापक उपेन्द्र सती ने बताया कि अध्यापकों की स्कूल में मौजूद के बाबजूद वन्य जीव इस प्रकार से हमलावर बने है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button