उत्तर प्रदेशसामाजिक
क्षेत्र में दिखा गुलदार लोगों में दहशत।

बिजनौर – ( अफजलगढ़ ) गांव माननगर की बस्ती में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। रविवार की देर रात गुलदार नौ बजे राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज की बाउंड्री के समीप दिखाई दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल में भाग गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही गुलदार फिर लौटकर आ गया। ग्रामीण गोपी, खेमराज, हेमराज, कपिल, हरपाल, जयप्रकाश, गोपाल का कहना है कि गुलदार लगातार आ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की। नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही उनका कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है।