उत्तर प्रदेशअपराध
शव को कब्र से निकालकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

बिजनौर – ( नगीना ) मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी नाजिया परवीन पत्नी इरशाद ने अपनी बहन साजिया परवीन के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया था। डीएम ने शव को कब्रिस्तान से निकलवाने के लिए एसडीएम को नामित किया था। महिला के शव को तीन सितंबर को कब्रिस्तान में दफनाया गया था। बुधवार सुबह नायब तहसीलदार अजब सिंह राणा, श्याम सुंदर की मौजूदगी में पुलिस टीम ने साजिया के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टपार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। एसडीएम नितिन कुमार का कहना है कि उन्होंने नायब तहसीलदार श्याम सुंदर को नामित किया था।